देवास

शिवसेना, युवासेना का मप्र मध्यवर्ती कार्यालय का शुभारंभ
कार्यालय पर सप्ताह में एक दिन लगेगा जनता दरबार
जनता की समस्या कार्यालय के माध्यम से करेंगे हल- प्रदेशाध्यक्ष  सोनार


देवास। शिवसेना का बड़े स्तर पर कार्य बढ़ता जा रहा है। लगातार सक्रिय रूप से कार्य करने वाले पदाधिकारी ने जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक जब पहुंचाई और हल कराया तो जनता में शिवसेना के प्रति विश्वास बड़ा। जनता की मांग पर शिवसेना, युवासेना मप्र मध्यवर्ती कार्यालय का शुभारंभ माँ तुलजा-माँ चामुण व माँ बगलामुखी की पूजा-अर्चना के साथ उज्जैन रोड, इटावा औदिच्य ब्राह्मण समाज धर्मशाला के सामने स्थित शांति प्लेस भवन पर विधि विधान से हुआ। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि सकारात्मक रूप से कार्य करने से जिले के शिवसेना नेताओं को पार्टी प्रदेश नेतृत्व का भी साथ मिला। मध्यवर्ती कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर युवा शिवसेना मप्र प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की गरिमायी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। विशेष अतिथि प्रदेश सचिव कृष्ण पारखे ने कहा कि मध्यवर्ती कार्यालय संगठन के लिए एक मजबूत आधार स्तंभ के रूप में शुभारंभ हुआ है।

संगठन महामंत्री धीरज ठाकुर ने कहा कि कार्यालय एक मंदिर होता है और हम शिवसेना संस्थापक बालासाहब के शिवसैनिक है। हमारा मंदिर मध्यवर्ती कार्यालय है। सभी को जानता की समस्याओं को कार्यालय से उन्हें हल करना है, संभाग अध्यक्ष राजेश पटेल, संभाग संगठन प्रमुख हितेश राज चौहान ने कार्यालय पर प्रथम बैठक भी ली। उज्जैन संभाग के पदाधिकारी की बैठक लेकर जिलों में संगठन की रणनीति व कार्य विधि पर भी चर्चा की। शिवसेना जनता दरबार जनता के लिए होगा, जनता की समस्या सुनी जाकर उन्हें हल किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि कार्यालय पर प्रति सप्ताह जनसुनवाई के जैसा जनता दरबार लगाया जाएगा आए हुए आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करवाई जाएगी। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर अन्य जिलों से पदाधिकारी उज्जैन जिलाध्यक्ष भारत पटेल, इंदौर जिलाध्यक्ष धीरज कलराज, आगर जिलाध्यक्ष देवकरण परमार, देवास ग्रामीण अध्यक्ष लखन देवड़ा, जिला उपाध्यक्ष लालू डांगी, जिला प्रभारी विजय जायसवाल, जिला महासचिव लखन टिपानिया, नगर अध्यक्ष शिवम चतुर्वेदी, जिला महामंत्री रत्नेश गुप्ता, वरिष्ठ नेता सत्तू दादा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी शिवसेना प्रवक्ता संजू भाटी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button