शिवमहापुराण कथा के समापन अवसर पर होगें रुद्राक्ष वितरण आज

देवास। शितलेश्वर महादेव मंदिर परिसर बजरंग में चल रही शिवमहापुराण कथा में प्रति दिन कथा प्रसंगों पर पण्डित दीपक महाराज इन्दोर द्वारा विस्तार से व्याख्या की जा रही हैं। समिति प्रमुख दिलीप कारपेंटर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ हुई कथा में प्रति दिन पुजन में समिति सदस्यों एवं धर्म प्रेमी भक्तों द्वारा सपत्नीक पूजा की। वहीं कथा श्रवण करते हुए उपस्थित धर्मालुओं द्वारा मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पुजा अभिषेक प्रति दिन कराया जा रहा है, उक्त कार्य में मन्दिर के पुजारी पण्डित महेंद्र जोशी का विशेष सहयोग रहा। संगीत मय कथा का भक्तों ने धर्म लाभ लिया।कथा के समापन दिवस 27 अप्रैल को कथा के पश्चात रुद्राक्ष एवं महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। समिति के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों ने पण्डित जी एवं धर्म प्रेमी भक्तों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।