देवास

शासकीय प्राथमिक विद्यालय  नौशेराबाद कॉलोनी में सनफार्मा ने दी फर्नीचर की सौगात


देवास। जिले के प्राथमिकध् माध्यमिक विद्यालयों में जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाए जाने के उद्देश्य से मेरी शाला- संपूर्ण शाला अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत निरंतर रूप से सनफार्मा द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, देवास के सीएसआर कार्यक्रम द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय नौशेराबाद कॉलोनी के शत प्रतिशत बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर निःशुल्क प्रदान किए गए। अब विद्यालय के शतप्रतिशत विद्यार्थी जमीन के बदले फर्नीचर में बैठ कर पढ़ाई कर पायेंगे। फर्नीचर का लोकार्पण फीता काटकर रणजीत सिंह ठाकुर, इंस्पेक्टर, पुलिस विभाग, देवास के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने अपने संबोधन में बच्चों को कहा कि वे लक्ष्य अनुरूप पढ़ाई कर, अपने सपनों को साकार करें, गांव का नाम रोशन करें, बड़े होकर समाज को बेहतर बनाएं, विद्यार्थी ही देश का भविष्य है। इस अवसर किशोर वर्मा बीआरसी, देवास, शेख निशार, सीएसआर, एक्जीक्यूटिव सन फार्मा देवास तथा पालक प्रतिनिधि उपस्थित रहें। विद्यालय के  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी रोशनी, बुशरा, लोकेश को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा सभी उपस्थित विद्यार्थियों को चाकलेट एवं बिस्किट प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन  शिक्षक शेख इलियास ने किया एवं संस्था प्रभारी तेजमल राठौर ने आभार माना। इस अवसर पर जनशिक्षक, शिक्षक, स्कूल के छात्र -छात्रा, ग्रामीणजन व पालकगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button