जनसुनवाई में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने नागरिकों की समस्या्एं सुन अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

देवास, 01 अप्रैल 2025/ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
रोजगार गारंटी योजना के तहत कुआं खुदवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक बलदेव सिंह पिता रामसिंह निवासी ग्राम कानकुंड ने रोजगार गारंटी योजना के तहत कुआं खुदवाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
मुआवजा राशि दिलवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक कालुसिंह पिता बाबुलाल निवासी निमनपुर ने मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
मकान का पट्टा दिलवाया जाए
जनसुनवाई में आवेदक रायसिंह निवासी ग्राम पांदा जागीर ने मकान पट्टा दिलवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक विजय सिंह पिता सज्जन सिंह निवासी महुडिया ने आर्थिक सहायता प्रदान कराए जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिये।
ये आवेदन भी हुए प्राप्त
जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना, जमीन के सीमाकंन, बिजली बिल कम कराने, नामाकंन, बंटवारा, रास्ते पर से अतिक्रमण हटवाने, नालियों की साफ-सफाई करने सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।