देवास
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया नागिन का रेस्क्यू किया
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया नागिन का रेस्क्यू किया
देवास।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया नागिन का रेस्क्यू किया
देवास। टोंकखुर्द न्यायालय के बाबू पुरूषोत्तम द्वारा सूचना मिली कि टोंकखुर्द न्यायालय के अंदर पानी के टेंक में एक सर्प गिर गया है। वनमंडल अधिकारी, अमित सिंह चौहान के आदेश पर उप वनमंडल अधिकारी, संतोष शुक्ला एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी, राजेंद्र सिंह सोलंकी के निर्देशन में रेसक्यू दल प्रभारी हेमराज गोखले, रेसक्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मण्डलोई, मनोज मंडलोई, अंकित खत्री, वाहन चालक मनीष परमार द्वारा टोंकखुर्द न्यायालय पानी के टेंक से एक करेत नागिन का रेस्क्यू किया तथा अधिकारियों के निर्देश पर उसे प्राकृतिक आवास वन क्षेत्र में छोड़ा गया। उक्त जानकारी दल प्रभारी हेमराज गोखले ने दी।