देवास

वन परिक्षेत्र से सागोन वृक्ष काटते हुए आरोपी पकड़ाए



देवास, 04 फरवरी 2025/ वनपरिक्षेत्र कांटाफोड़ अंतर्गत गिले हरे सागोन वृक्ष काटते हुए आरोपियों को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया।
वन मंडलाधिकारी   अमित चौहान ने  बताया कि दिनांक 04/02/25 को प्रातः लगभग 3.00 से 4.00 बजे रेंज कांटाफोड की बीट बैरागड़ा के कक्ष क्रमांक 449 में आरिफ, बल्लम अशरफ, शाहरुख पिता हसन, संदीप पिता अज्ञात समस्त निवासी मोहनी, भूरा पिता इमाम निवासी बामणी खुर्द तहसील सतवास ने करण गिरी के पास के जंगल में पांच गिले हरे सागवान के वृक्ष जिनकी गोलाई 90 से 110 सेंटीमीटर काटकर उनकी 6 सिल्लिया बनाकर बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल पर तीन-तीन सिलियां को बांधकर अवैध परिवहन करते समय पकड़ा। इस दौरान वन परिक्षेत्र कांटाफोड़ के स्टाफ परिक्षेत्र सहायक अजब सिंह भोंसले, बीट गार्ड हरिप्रसाद गवली, सुरक्षा श्रमिक मोहन एवं दीपक तथा समिति सदस्य लक्ष्मण एवं रेवाराम द्वारा मौके पर ही पकड़ने का प्रयास करने के दौरान आपस में छीना-छपटी व हाथापाई हुई। जिसमें एक आरोपी आरिफ पिता स्माइल को मौके पर पकड़ लिया गया। इसी दौरान आरोपी बालम पिता अशरफ ने बीट गार्ड हरिप्रसाद गवली पर कुल्हाड़ी से वार कर घायल कर दिया तथा अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि वन कर्मचारियों के आई चोट के आधार पर थाना काटाफोड में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 क,ख 41, परिवहन नियम 2000, जैव विविधता अधिनियम 2003 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर वन क्षेत्र से 6 नग सिल्लियां  घन मीटर 0.388  कीमत रुपए 25251 को जप्त किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपी आरिफ पिता स्माइल ने अपने बयान में बताया कि हम चारों आरोपियों द्वारा पूर्व में दो बार रेंज कांटाफोड़ के जंगल से पांच वृक्षों की लकड़ी काटकर तैयार की गई। 10 सिल्लियां बामनी खुर्द निवासी भूरा पिता स्माइल को 15000 रुपए में बेची है। हमने जो आज सिल्लियां बनाई थी वह भी भूरा पिता इस्माइल को ही देना थी। आरोपी आरिफ के बयान की निशानदेही पर पुष्टि हेतु  वनपरिक्षेत्र  अधिकारी काटाफोड ऋतु चौधरी एवं वनपरिक्षेत्र अधिकारी सतवास विधि सिरोलिया ने मयस्टाफ  एवं मय आरोपी  ग्राम बामनीखुर्द  में भूरा पिता स्माइल के निजी निवास घर से विधिवत 10 सिल्लियां घन मीटर 0.958 कीमत 54944 को जप्त किया गया। आरोपी भूरा स्माइल अपने घर से फरार पाए गया। मौके पर नियम अनुसार कार्रवाई में परीक्षेत्र सहायक बेड़गांव मुकेश तिवारी, सतवास सुभाष कोलते, ननासा राजेश मालवी, बीटगार्ड कमलेश प्रजापति, अनिल शितोलिया, रामनिवास राठौर रेंज कांटाफोड़ मोहन सैनी बीटगार्ड किटी सतवास, पप्पू सिंह जामले, नामित तिवारी कन्नौद शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button