देवास

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक 2025 संसद से पास होने पर देवास सांसद को दी आमजनों ने बधाई


देवास। वक्फ संशोधन विधेयक संसद के दोनो सदनों में पारित होने पर देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र के आशीर्वाद देवताओं के द्वारा कार्यालय पहुंचकर पुष्पमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत कर खुशी मनाई और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।  सोलंकी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का पारदर्शिता के साथ सही उपयोग नही होता था। संशोधित विधेयक से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, शंभु अग्रवाल, महेश चौहान, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, सोनू परमार, भूपेश ठाकुर, गोपाल खत्री, रितु सवनेर, निलेश वर्मा, भोजराज सिंह ठाकुर, नीरज चौहान, पंकज सोनी, शुभम चौहान, आशीष दवे, नमईश तिवारी, शरद कौशल, रवि साहू, बंटी मांगरोलिया, सानू सिंह, हरिसिंह ठाकुर, रवि सोनी, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, संतोष वर्मा, कमल शर्मा, ईश्वर परासिया, एसके सोनी, काके पंजाबी, बेबू सेठ, कैलाश गुप्ता, हेमंत ठाकुर, रज्जू सूर्यवंशी सहित अन्य लोगों ने उपस्थित होकर सांसद  सोलंकी का स्वागत कर बधाई दी।


नशामुक्त देवास को लेकर सांसद कार्यालय पर बैठक आयोजित
सांसद कार्यालय पर शनिवार को सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम के तहत एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बडी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर यहां उपस्थित हुए। लोगो से चर्चा करते हुए सांसद  सोलंकी ने सभी की समस्याएं जानी। देवास के एबी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट खुली शराब दुकान को लेकर बडी संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे शिकायत लेकर बैठक में उपस्थित हुए थे।  उन्होंने बतलाया कि शराब व्यापारी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए मंदिर के पास शराब की दुकान खोल ली है। जिससे हम रहवासियों का आना-जाना दुश्वार हो गया है। सांसद सोलंकी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को फोन लगाकर समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। उक्त जानकारी लोकसभा मीडिया प्रभारी शेखर कौशल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button