देवास

एडीएमपी की अनोखी पहल समाज को नया संदेश 

प्रदेश विस्तार पोर्टल समाचार

देवास। गत दिवस एसोसिएशन ऑफ देवास मेडिकल प्रेक्टिशनर द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में रचना नाम से अनूठी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का संयोजन डॉ. अरूण दुबे ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से समाज व नागरिकों को नया संदेश देने का प्रयास किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ. आर एस दुबे ने बताया कि प्रदर्शनी की थीम वेस्ट इज द बेस्ट रखी गई। उक्त प्रदर्शनी में पर्यावरण के रक्षार्थ चिकित्सकों एवं उनके परिवार द्वारा घरों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल से कई प्रकार के उपयोगी व सुंदर सजावटी सामान बनाकर प्रदर्शित किया गया। जिसमें पुष्पा कोठारी द्वारा पुराने टायर, टूटी फूटी पानी व फिनाईल की प्लास्टिक बॉटलों द्वारा सुंदर फ्लावर पॉट बनाए गए। अरूणा गुप्ता द्वारा फटे पुराने टॉवेल व कांच की पुरानी बॉटल, व घर की छोटी मोटी पुरानी चीजों को आकर्षक रूप देकर सजावटी सामान का निर्माण किया गया। डॉ. विकास गुप्ता, रिद्धीमा गुप्ता, डॉ. योगेश वालिम्बे द्वारा फाटो आर्ट प्रदर्शित किए गए। डॉ. रूपल श्रीवास्तव, डॉ वरूण आनंद द्वारा थ्री डायमेंशन पेंटिंग बनाई गई। संस्था सचिव डॉ. सीमा कोठारी द्वारा मांडना का बहुुत सुंदर प्रदर्शन किया गया। सिया व शौर्य श्रीवास्तव, डॉ. शाम्भवी देवकर, राफिया खान, शम्स खान, ऋचा कुलकर्णी, क्षणिका वर्मा शुभांगी आदि द्वारा बुहुत ही सुंदर सुंदर पेंटिंग प्रदर्शित की गई। डॉ. अजय करकरे, डॉ. अर्पणा करकरे ने कांच की पुरानी बॉटल से आकर्षक सजावटी सामान बनाया गया। आयोजन में बच्चों ने भी बहुत बढ़चढ़कर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिसमें नव्या आनंद, काव्या आनंद ने बांस के पत्तों से बेंबूू आर्ट, पुरानी दवाई के पैकेट से सुंदर पेन स्टेण्ड, अखरोट के छिलके से सुंदर फूल बनाए, मान्या सेंधव ने नारियल की खोल व चॉकलेट के डिब्बों से अतिसुंदर शो पीस बनाया। जसप्रित अरोरा ने स्केच व फूलों से रचनात्मक वस्तुओं का निर्माण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, श्री सोमानी द्वारा रचना आर्ट गैलरी की भूरी भूरी प्रशंसा कर सराहा। संस्था अध्यक्षा डॉ. स्मिता दुबे ने इस आयोजन को समाज व नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हम जो वस्तुएं घर में बेकार समझकर फेंक देते हैं उससे अच्छी अच्छी आकर्षक व रचनात्मक सजावटी सामान बनाया जा सकता है। जिससे घर की शोभा बढ़ती है तथा पर्यावरण में सुधार आएगा व बेकार की वस्तुओं का सही उपयोग भी होगा। सचिव डॉ. सीमा कोठारी ने संचालन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में पर्यावरण को सुधारने का महत्वपूर्ण संदेश जाएगा व बच्चों में रचनात्मक कार्य करने की रूचि बढ़ेगी। कार्यक्रम में डॉ. आलोक श्रीवास्तव, डॉ. वरूण आनंद, डॉ. सुलभा रानी, डॉ. अशोक सेंधव, डॉ. इंद्रजीत अरोरा, डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. नेहा आनंद, डॉॅ. रूपल श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में डॉ. के.सी. कोठारी, डॉ. योगेश वालिम्बे, डॉ. शाहबाज खान, डॉ. अमरीन शेख, डॉ. मुग्धा कुलकर्णी, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. दिलीप जोशी, डॉ. शिरिष अग्रवाल, डॉ. शीनू अग्रवाल, डॉ. नेहा आनंद, डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. निलेश गगरानी, डॉ. आर.एल. वर्मा आदि चिकित्सक सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी व होस्टल की छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा वेस्ट मटेरियल का सही उपयोग करना सीखा। मुख्य अतिथि एवं सभी प्र्रतिभागियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। डॉ. वरूण आनंद द्वारा सभी का आभार माना गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button