राजपूत समाज संगठन जिला देवास ने जलाया सपा सांसद का पुतला

जिलाधीश के नाम दिया ज्ञापन
राणा सांगा पर की थी गलत टिप्पणी
देवास। राजपूत समाज संगठन जिला देवास ने बुधवार को देवास के भोपाल चौराहे पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला जलाया। जानकारी देते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि महाराजा राणा सांगा पर टिप्पणी की गई है जिसको लेकर हमने सांसद सुमन को चप्पल की माला पहनकर पुतला फूंका है। पुतला दहन के पश्चात देवास कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर देवास कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में माग की गई है कि सांसद अपने पद से इस्तीफा दे तथा सांसद की गिरफ्तारी कर उन पर देश द्रोह का मुकदमा चलाया जाए।
इस अवसर पर ठाकुर सुरेंद्र सिंह गौड़ तूफान सिंह परमार रूप सिंह प्रीतम सिंह राजपूत, विशाल रघुवंशी, अजय सिंह परिहार, युवराज सिंह बिसाखेड़ी, अजय चावड़ा, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह ,अजयसिंह ,गब्बर बना,प्रीतम सिंह हाटपीपल्या,भानु बना,देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह धनसिंह उपस्थित रहे।