मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान चलाया

देवास। नगर निगम की सहयोगी संस्था बेसिक म्युनिसिपल वेस्ट वेंचर टीम को आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान के तहत वार्ड क्रमांक 12 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई मित्रों ने इस अभियान मे संयुक्त रूप से हिस्सा लेकर सफाई की। स्वच्छ भारत मिशन के अरूण तोमर ने बताया कि मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का बहुत बड़ा महत्व है। यदि इंसान स्वच्छ रहता है एवं अपने आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखता है, तो होने वाली बीमारियों से बच सकते है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शहरवासी अपना सहयोग प्रदान करें। अभियान आगमी माह निरंतर जारी रहेगा निगम द्वारा अपील की गई है कि रहवासियों को अपने घर व आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना चाहिए। यदि हम अपने घर और गलियों को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा शहर स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा।