मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से अंतरित की लाड़ली बहना की राशि

देवास। प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1553 करोड की राशि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 55 लाख हितग्राहियों को 335 करोड की राशि एवं 26 लाख बहनों को सिलेण्डर रिफलिंग के लिये 27 करोड से अधिक राशि का अंतरण प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कालापीपल जिला शाजापुर से वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महिला बाल विकास देवास के द्वारा नगर निगम मीटिंग हॉल में दिखाया गया जिसमें विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, लोग निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, महिला बाल विकास अधिकारी रेलम बघेल, कमल अहिरवाल, राघवेन्द्र सेन,विपुल अग्रवाल, रईस शेख सहित महिला हितग्राहियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को देखा व सुना। विधायक प्रतिनिधि ने कार्यक्रम में कहा कि हमारे मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण विकास तो हो ही रहा है साथ ही साथ शासकीय स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम को समय समय पर आयोजित किया जा रहा है। उपस्थित महिला हितग्राहियों को उनके खाते में राशि अंतरण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।