देवासधर्म-अध्यात्म

मां की कृपा हो तो कठिन से कठिन कार्य भी सहज हो जाता है-समाजसेवी दीपक मन्नूलाल गर्ग


विगत 60 वर्षों से मां के दशर्न कर टेकरी पर सेवाएं देने वाले 85 वर्षीय बाबूलाल ठाकुर का किया सम्मान
देवास। मां चामुंडा सेवा समिति के कर्णधार व शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति को गठित करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले 85 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी बाबूलाल ठाकुर का मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में शाल, श्रीफल, पगड़ी पुष्प पुष्पमालाओं से आत्मीय सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक मन्नूलाल गर्ग, डॉ डीपी श्रीवास्तव, कमल बरडि़या, बीएनपी कंट्रोल मैनेजर अभिराज सिंह ठाकुर, रमेश पटेल, नरेंद्र मिश्रा ,राजेश गोस्वामी कल्याण भूतड़ा थे। दीपक मन्नूलाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां की अगर कृपा हो तो पहाड़ी चढ़ना भी आसान हो जाता है। वयोवृद्ध समाज सेवी बाबूलाल ठाकुर विगत 60 वर्षों से टेकरी पर प्रतिदिन मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा के दर्शन को आ रहे हैं। मां के दर्शन के पहले वृक्षों को पानी सिंचना उनकी दैनिक क्रियाओं में शामिल है। श्री ठाकुर की 85 वर्ष आयु के बावजूद भी पहाड़ी चढ़ने में उम्र बाधा नहीं बन रही है। मां की कृपा से प्रतिदिन मां चामुंडा टेकरी पर  अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मां की अगर कृपा हो तो कठिन से कठिन कार्य भी सहज हो जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी ओमप्रकाश पटेल, विजय सिंह तंवर अनिल सिंह बेस, मुरलीधर पांचाल, शीतल धारवे, श्रीमती आरस, मंजू जलोदिया, कला तंवर, प्रेमलता चौहान, कमल चौहान, अनिल तंवर,  दिनेश सांवलिया, बंसीलाल व्यास समाजसेवियों सहित सामाजिक व धार्मिक संस्था पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार नरेंद्र मिश्रा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button