देवास
भोपाल में सम्मानित होंगे पुरोहित

देवास। अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जनपरिषद मालवा क्षेत्र के सहसंयोजक जितेन्द्र पुरोहित भोपाल में आयोजित जनपरिषद के 36 वें वार्षिक समारोेह में सम्मानित होंगे। पुरोहित ने मालवा के सहसंयोजक बनने के तत्काल बाद सात दिनों में 24 चेप्टर्स में अध्यक्षों की नियुक्ति की। जिस पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व डीजीपी एन.के.त्रिपाठी ने श्री पुरोहित को प्रशस्ती पत्र भेजते हुए 36 वें वार्षिक समारोह में सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया है।