हनुमान अष्टमी 23 दिसम्बर को सुबह 5 बजे निकलेगी प्रभात फेरी

– बाबा का होगा मनमोहक आलौकिक श्रृंगार, रात्रि 8.30 बजे महाआरती के साथ महाप्रसादी का होगा वितरण
देवास। श्री खेडापति रामायण मण्डल द्वारा श्री खेड़ापति सरकार की धार्मिक श्रद्धा भक्ति से भरी प्रभात फेरी 23 दिसम्बर, सोमवार को स्थानीय खेड़ापति मंदिर से प्रात: 5 बजे निकलेगी। जिसमें भगवान खेड़ापति सरकार प्रभात फेरी के रूप में देवास नगर का नगर भ्रमण करेंगे। अपने राजसी ठाठ के साथ बाबा श्री खेडापति सरकार अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। हनुमान अष्टमी के उपलक्ष्य में निकलने वाली इस प्रभात फेरी में भगवान श्री खेड़ापति सरकार के अंश के रूप में भगवान की मूर्ति का ट्राला, भजन का ट्राला, ढोल, बैंड बाजों आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। प्रभात फेरी प्रात: 5 बजे स्थानीय खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर नोवेल्टी चौराहे से होते हुए अलंकर मार्केट से तीन बत्ती चौराहा से पुराना बस स्टैंड मनकामेश्वर मंदिर से जवाहर चौक से नयापुरा होते हुए जनता बैंक चौराहा, गांजा भांग चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा से औदुम्बर ब्राह्मण धर्मशाला, एकता क्लब चौराहा, मीरा बावड़ी से होते हुए तहसील चौराहे से पुन: खेड़ापति मंदिर पर समापन होगा। साथ ही सोमवार को बाबा का मनमोहक आलौकिक श्रृंगार किया जाकर रात्रि 8.30 पर महाआरती के साथ 11 हजार का महाभोग लगाकर महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। श्री खेडापति रामायण मण्डल ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से अधिक से अधिक सख्या में उपस्थित होकर निकलने वाली प्रभात फेरी ओर होने वाली महाआरती को सफल बनाने की अपील की है।