भगवामय हुआ शहर, जय-जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकली भगवा यात्रा

बजरंग सेना संगठन ने हिन्दू नववर्ष पर निकाली सबसे भव्य भगवा यात्रा
देवास। हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा के महापर्व के शुभ अवसर पर बजरंग सेना संगठन ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 18वें वर्ष भी भारतीय संस्कृति का परचम लहराते हुए हिन्दुत्व एकता दिखाने के उद्देश्य, धर्म रक्षा के संकल्प एवं जातिवाद की करो विदाई हम सब हिन्दू भाई-भाई के उद्घोष के साथ भव्य भगवा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान पूरा मार्ग भगवामय नजर आया। यात्रा संयोजक एडवोकेट उमेश चौधरी ने बताया कि रविवार को शाम 6 बजे रामदेव मंदिर सयाजी द्वार से पंचमुखी हनुमान जी महाआरती के साथ प्रारंभ हुई। मंच से संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि आज से देवास में रामराज्य की शुरुआत है। उन्होंने राजनीतिक नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि शहर के हिन्दुओं को कमजोर समझने की भूल न करे। राजनीति में भी हिन्दू प्रथम रखे, क्योंकि हम सब हिन्दू एक है। शहर में बढते लव-जिहाद पर खुली चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी विधर्मी हिन्दू बहन-बेटियों को परेशान करता नजर आता है तो उसे सुधारने का कार्य बजरंग सेना संगठन करेगा। भगवा यात्रा सयाजी द्वार से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कालानी बाग स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यात्रा पश्चात महाआरती के साथ महाप्रसादी का वितरण किया गया। यात्रा में युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम के उद्घोष के साथ चल रहे थे। ढोल, डीजे और बैंड बाजे के साथ निकली भगवा यात्रा का कई जगहों पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। आयोजक चौधरी यात्रा के दौरान जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देवास पर राज करेगा के उद्घोष लगाए। साथ ही आगामी वर्षो में इससे भव्य यात्रा निकालने का आह्वान किया।