बैंक नोटप्रेस से सेवानिवृत होने पर गेहलोत व परमार को दी भावभीनी विदाई

देवास। बैंकनोट प्रेस में हेड चेकर के पद पर कार्यरत ह्रदयेश गेहलोत एवं कैलाश परमार के सेवानिवृत होने पर बैंक नोट प्रेस द्वारा बीएनपी सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में व मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा के आतिथ्य में शाल, श्रीफल व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। गहलोत ने व परमार ने संयुक्त रूप से अपने उद्बोधन में कहा कि बैंकनोट प्रेस परिवार द्वारा जो स्नेह, प्यार, दुलार मिला है, जो सहयोग मिला है। उसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे। सदैव बीएनपी के ऋणी रहेंगे। इस अवसर पर बीएनपी जेजीएम प्रशांत महाजन,विवेक सिंह ,कंट्रोल मैनेजर अभिराज सिंह ठाकुर नीता गेहलोत, अर्जित गेहलोत मेनेजर (आई.बी.एम.), कृष्णचंद्र गेहलोत मेनेजर (ई.एस.आई.), संध्या गेहलोत मेनेजर (एफ.सी.आई.) नरेंद्र मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, लालचंद चौहान, मुकेश तिवारी सहित बैंक नोट प्रेस कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार ह्रदयेश गेहलोत ने माना।