देवास
बालगढ़ की आतंकी बन्दर (लंगूर)को वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा पकड़ा

देवास। विगत कई दिनों से बालगढ़ में लोगों को परेशान कर रहे खूंखार लंगूर( बन्दर )को वनमण्डल अधिकारी अमित सिंह के आदेश पर उपवन्मडल अधिकारी संतोष शुक्ला एवं रंेजर राजेन्द्र कुमार सोलंकी के निर्देशन में वन विभाग उज्जैन एवं देवास की रेसक्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से पकड़ा एवं प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया। रेसक्यू टीम उज्जैन में प्रभारी मदनलाल मोहरे, राजेन्द्र चौहान, सोनू चौहान, देवकुमार बेंडवाल, देवास रेसक्यू टीम प्रभारी हेमराज गोखले, रेसक्यू एक्सपर्ट राजेश चौहान, अंकित मण्डलोई, पवन धुर्वे, दिनेश चौधरी, मनीष परमार, डिप्टी रेंजर श्याम शर्मा, महेन्द्र पवार शामिल रहे। इस कार्य में स्थानीय पार्षद राजा अकोदिया का विशेष सहयोग रहा।