
युवा कांग्रेस जिला महासचिव प्रिंस सिंह ने कहा कि 4 दिसंबर को पूरे मध्य प्रदेश में बांग्लादेश की घटना को लेकर लोग सड़कों पर थे हम इसका समर्थन करते हैं लेकिन यह जनता के बीच संदेष क्या है यह संदेष कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन था, कि दुनिया में यदि कहीं भी अल्पसंख्यक हो उसकी रक्षा सरकार को करनी चाहिए। हमारे सारंगपुर संसद इमरान मसूद ने एक नोटिस दिया है संसद में और यह कहा है बांग्लादेश के अल्पसंख्यक भाई, हिंदू अल्पसंख्यक या अन्य अल्पसंख्यों की रक्षा हो इसके लिए सरकार दबाव बनाएं। जो भी राजनीतिक रूप से कूटनीति होती है या डिप्लोमेसी होती है, उसपर बात करें। व्यापार-व्यवसाय की दृष्टि से सरकार उन पर दबाव बनाएं हमारी ट्रेन जाती हैं उन पर रोक लगाई जाये। जो हमारे हिंदू धर्म के मंदिर और हिंदू समाज के लोग असुरक्षित महसूस करते हैं उसके पीछे अगर किसी का फिलेवर है तो वह है। नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय का है। यह जो आंदोलन हुए यह संवाद के अधिकार की सुरक्षा देते हैं यह नरेंद्र मोदी को मैसेज दे रहे हैं कि आपने अपने देश की जितनी भी देश थे वहां जिस तरीके की कूटनीति का भाव बना था वहां उसमें फेल हुई है सरकार।
प्रिंस सिंह ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आसपास के देशों में जो हमारे अल्पसंख्यक है, वह बांग्लादेश और पाकिस्तान हो या अन्य देश हों, कनाड़ा हो इसी तरीके के हमले हुये, अमेरिका में बीएससी घटनाएं हुई पर नरेंद्र मोदी मौन क्यों रहते हैं? उन्होंने कहा कि हमारे देश के महापुरूषों और देश की जनता के रहमों करम पर बांग्लादेश बना वहां हमारे लोगों की रक्षा नहीं होती तो इसका मतलब आज की सरकार का फेलियर सरकार है। हम विदेश मंत्रालय से मांग करते हैं डिप्लोमेसी का उपयोग करना करो, विदेश नीति के तहत निर्णय लेना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इसको संज्ञान में लेते हुए हमारे बांग्लादेश के हिंदू भाइयों के सुरक्षा के लिए कड़ी से कड़ी कम उठाने की मांग करते हैं और अपने बांग्लादेश के हिंदू भाइयों की सुरक्षा की मांग करते हैं अगर इसके पश्चात भी केंद्र सरकार कोई एक्शन नहीं लेता बांग्लादेश पर दबाव नहीं बना तो युवा कांग्रेस द्वारा हिंदू भाइयों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
प्रिंस सिंह
जिला महासचिव युवा कांग्रेस भोपाल ग्रामीण