प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत अधिकार पत्र का वितरण किया गया

खातेगांव क्षेत्र के 153 गांव के 15420 हितग्राहियों को पट्टे मिले
शनिवार को खातेगांव जनपद पंचायत की जामनेर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत खातेगांव तहसील के 153 गांव के 15420 पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत, तहसीलदार अरविंद दिवाकर सीईओ केपी राजोरिया, पटवारी आशीष उपाध्याय एवं नर्मदा प्रसाद बुडाना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत भारत सरकार मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना हे स्वामित्व योजना के आयोजन के दौरान जामनेर दुलवा,व गुराडिया गांवो के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने कहा कि देखिए कई ऐसे परिवार है। जिन्हें अधिकार अभिलेख नहीं मिले हैं। सरकार की यह योजना है स्वामित्व योजना हमने ऐसे ही परिवारों को स्वामित्व के पट्टे वितरित किए हैं।
खातेगांव तहसील में 153 गांव के लगभग इस योजना के तहत 15420 पात्र हितग्राहियो को आज पट्टे वितरित किए गए है। उनके लिए यह अच्छी योजना है पात्र लोगों को इसके पट्टे मिले हैं। अधिकारी गणों ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के साथ ही नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।जामनेर में कार्यक्रम