देवास
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

देवास प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा 20 जून 2025 को देवास आएंगे। प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार उपमुख्यमंत्री देवड़ा रात्रि 9.30 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर रात्रि 10.30 बजे देवास आएंगे। रात्रि विश्राम कर दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देवास के तुकोजीराव पवार स्टेडियम (खेल ग्राउंड) में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.00 बजे पुष्पगिरी सोनकच्छ में होपवेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का शुभारंभ करेंगे।