आमजन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों के नमूनें लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे

देवास, 11 अप्रैल 2025/ जिले के नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इसके लिए कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थों के नमूनें लेने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवास सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि देवास शहर में संचालित केक बनाने वाली बेकरियों के नमूने लिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान फर्म- अग्रवाल एव्हरफ्रेश देवास से ब्लेक फॉरेस्ट केक, फर्म- बालाजी एव्हरफ्रेश (जयप्रकाश परमार) सूर्या होटल के पास देवास से पाइनापल फ्लेवर केक एवं मंगेश फ्रुट करोंदा, फर्म- मणिकर्णिका बेकरी उज्जैन रोड विश्वकर्मा नगर देवास से पाइनापल फ्लेवर केक के नमूने लिए। इनके नमूने लेकर सभी नमूनों को जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। नमूना संग्रहण की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।