देवास पुलिस का अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार” के तहत प्रभावी कार्यवाही ।

प्रदेश विस्तार
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 10.088 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती ₹1,50,000/- एवं एक मोटरसाइकल कीमती ₹ 70,000/- को जप्त कर 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी महोदय मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है । इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के संबंध में समस्त जिलो को निर्देशित किया गया था । उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई , जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 24 मार्च 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा रात्री गश्त के दौरान संदेहियो की चैकिंग की जा रही थी । यात्री प्रतिक्षालय,लोहार पिपल्या जिला देवास से 02 व्यक्तियों की चैकिंग करते उनके पास 10.088 किलोग्राम अवैध गांजा कीमती ₹ 1,50,000/- पाया गया,जिसे जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमती ₹ 70,000/- को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 292/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपीः–
01.देवीसिंह पिता भागचन्द टाकिया उम्र 35 साल निवासी ग्राम भीमताल थाना हरणगांव जिला देवास ।
02.इंदर पिता अम्बाराम भाटिया उम्र 22 साल निवासी धनतालाब घाट थाना बागली जिला देवास । *इस प्रकार देवास पुलिस द्वारा चार माह के भीतर अब तक कुल 485 किलो 663 ग्राम गाँजा क़ीमती 49 लाख 20 हजार रुपये जप्त करते हुवे कुल 19 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त आरोपी की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएँगे ताकि मादक पदार्थ को ख़रीदने वाले,बेचने वाले,ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके ।
देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।