जन जागृति अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, भंडारे का हुआ आयोजन

देवास। सतगुरु कबीर साहब धनी धर्मदास की असीम कृपा से पंत श्री उदित मुनी नाम साहब की प्रेरणा से दो दिवसीय सत्संग समारोह का आयोजन के.डी.मिशन के तत्वाधान में जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में मिशन के प्रांत के उप प्रतिनिधि महंत सतीश दास साहब देवास के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के बैतूल व बालाघाट जिले में हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम कबीर भजनों की प्रस्तुति भजन गायक बद्रीलाल मालवीय, सुमित्रा देवी एवं अन्य मंडली कलाकारों के साथ हुई। साथ ही गुरुवाणी , निशान पूजा , भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालु जनो ने प्रसादी ग्रहण किया। बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया तथा उन्हें सहेजने के लिए संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर महंत सतीश दास साहब ने व्यसन मुक्त जीवन और नशा मुक्त जीवन जीने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। मिशन के अंतर्गत जिला प्रतिनिधि एवं तहसील प्रतिनिधि एवं ग्रामीण समितियां की संख्या में सेंकड़ों की संख्या में प्रांतीय युवा प्रतिनिधि महंत हुकूम दास साहेब व उपस्थित जनों ने धार्मिक लाभ लिया। इस अवसर पर महंत श्री सतीश दास साहब ने बताया कि के डी वी मिशन के अंतर्गत मध्य प्रदेश के कई जिलों में आयोजन हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे, जिससे कि आम जनता में जागरूकता आ सके और उनके परिजनों एवं आम जनों को इसका लाभ मिल सके।