परिवहन विभाग ने बिना परमिट एवं फिटनेस की बस पर 46 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की

दो स्कूल बसें बिना परमिट तथा बिना वैध दस्तावेजों के संचालित होने पर जप्त कर अभिरक्षा में लिया
देवास, 06 मई 2025/ देवास जिले में परिवहन विभाग द्वारा कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार नियम विरूद्ध बिना परमिट तथा बिना पीयूसी प्रमाण-पत्र के संचालित वाहनों के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को जांच अभियान में परिवहन विभाग के दल द्वारा देवास शहर, भोपाल रोड़ तथा बरोठा-इन्दौर मार्ग पर वाहनों की सघन जांच की गई। जांच में वाहनों के सभी दस्तावेजों सहित ओव्हरलोडिंग, एचएसआरपी नम्बर प्लेट, वाहन चालक की वर्दी तथा वाहनों से संबंधित आवश्यक समस्त दस्तावेजों की जांच की गई।
जांच कार्यवाही के दौरान एक यात्री बस बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के बारात लेकर जाती हुई पाई गई, जिस पर 46 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त 04 अन्य वाहन बिना पीयूसी प्रमाण-पत्र के संचालित होते पाए जाने पर 20 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। जांच अभियान में दो स्कूल बसें बिना परमिट तथा बिना वैध दस्तावेजों के संचालित होते पाई जाने पर जप्त कर अभिरक्षा में लिया गया।
जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के दल द्वारा लगातार यात्री एवं मालवाहक वाहनों की जांच की जा रही है, किसी भी दस्तावेज में कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ चालानी कार्यवाही एवं जप्ती कार्यवाही की जा रही है। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की जांच कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।