निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
200 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

देवास। वन लाइफ फिटनेस स्टूडियो जिम द्वारा अमलतास अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं रक्त दान शिविर का आयोजन 26 अप्रेल को बीमा हास्पिटल रोड वन लाईफ फिटनेस स्टूडियो जिम पर किया गया। जिसमें अमलतास हास्पिटल के डॉक्टरों द्वारा ह्ृदय रोग, केंसर रोग, मस्तिष्क रोग, प्लास्टिक सर्जरी, किडनी रोग, पेट रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, नाक कान गला रोग, टी. बी एवं छाती रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, मानसिक रोग, नशा मुक्ति, समस्त बिमारियों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मरीजों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, एवं ह्नदय ईसीजी की निशुल्क जांच की गई। शिविर में लगभग 200 से अधिक मरीजों ने भाग लेकर शिविर का लाभ उठाया तथा रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में पार्षद राहुल पवार, संजय ठाकुर, प्यारेमियां पठान, रूपेश शर्मा, अजय सेंधव, अनुजसिंह तंवर, आयुष राव, निखिल दवानी, मोईन करीम, शुभम यादव, हेमंत पंवार, सुबोध सूर्यवंशी, रूपेश गोस्वामी, सौरभ, यश शर्मा, स्नेह मेहता आदि का विशेष सहयोग रहा।