
जनकल्याण पर्व एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया
निगम बैठक हाल मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया
देवास। 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तथा 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 25 तक आयोजित होने वाले जनकल्याण पर्व एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का शुभारंभ बुधवार 11 दिसम्बर को भोपाल मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा किया गया। इसी अन्तर्गत निगम बैठक हाल मे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, निगम योजना एवं सूचना एवं प्रोद्यागिक विभाग समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, पार्षद राहूल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, मुकेश मोदी, सहित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ देखा व सुना गया। जिसके अन्तर्गत 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व, 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जावेगा। जिसमे निगम सीमा क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु को 11 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक वार्डवार विशेष शिविरों का आयोजन प्रात 11 बजे से सांय 5 बजे तक वार्डो मे आयोजित किये जावेंगे। जिसके अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार शत प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हीत हितग्राही योजनाओ मे तथा लक्ष्य आधारित योजनाओ मे हितलाभ प्रदान करना, वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए घर घर सर्वे कर चिन्हांकन करना, चिन्हीत सेवाओं का अभियान के दौरान शिविरो के माध्यम से प्रदाय सुनिश्चित करना आदि कार्य किये जावेगें। निगम मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत 1 हितग्राही को 50 हजार का ऋण का प्रमाण पत्र भी अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, दिलीप मालवीय, स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड, रवि गोयनार, रणजीतसिह पंजाबी, अशोक दुबे, उमेश चतुर्वेदी, विशाल जगताप, गिरजेश शर्मा, मुन्ना कुरैशी आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।