देवास

नाबार्ड वित्त पोषित बाएफ वाड़ी परियोजना का निरीक्षणः किसानों की आय में वृद्धि की ओर एक सार्थक कदम

नाबार्ड वित्त पोषित बाएफ वाड़ी परियोजना का निरीक्षणः किसानों की आय में वृद्धि की ओर एक सार्थक कदम


देवास। जिले के उदयनगर क्षेत्र में बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा संचालित नाबार्ड वित्त पोषित वाड़ी परियोजना का सुरेश कुमार साहू (उप महा प्रबन्धक, नाबार्ड, भोपाल) एवं ओजस्वी दीक्षित (डीडीएम, देवास) द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के विभिन्न पहलुओं का आकलन किया और ग्राम मंगरादेह, पुतलीपुरा, एवं धूपघटटा में प्रगतिशील गतिविधियों का जायजा लिया।
  निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने वाडी में रोपित आम और अमरूद के पौधों की स्थिति देखी। पौधों की वृद्धि और किसानों की मेहनत की सराहना की गई। साथ ही, अंतरवर्ती फसल के रूप में सब्जियों की अच्छी पैदावार ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने किसानों के साथ संवाद करते हुए उनकी अनुभव साझा किए और उनके समर्पण की सराहना की।आमदनी में वृद्धि की संभावना: इस परियोजना के अंतर्गत फलदार पौधों के बेहतर विकास और सब्जियों की उपज से किसानों को भविष्य में स्थायी आय के स्रोत उपलब्ध होंगे। आम और अमरूद के पौधों की वर्तमान स्थिति को देखकर यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में किसान अच्छी गुणवत्ता के फलों से लाभान्वित होंगे।
      परियोजना के बारे में जानकारी: बाएफ लाइव्लीहुड्स, के परियोजना अधिकारी कृष्ण कुमार सेन और सुरेश कुमार सूर्यवंशी ने निरीक्षण दल को बाएफ वाडी परियोजना की प्रगति और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से कार्यरत है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बाएफ लाइव्लीहुड्स की इस परियोजना की सराहना की और इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button