नवीन सत्र के निर्वाचन एवं होली मिलन समारोह संपन्न

देवास। भारत विकास परिषद देवास शाखा के नए सत्र 2025-26 का निर्वाचन एवं होली मिलन कार्यक्रम 23 मार्च को संपन्न हुआ। सितोलिया खेल खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं। शाखा पालक नीला टकसाली व अध्यक्ष मीना राव द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। नए सत्र के लिए अध्यक्ष मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष शालिनी चव्हाण निर्वाचन अधिकारी विशाल झाला व शाखा पालक नीला टकसाली के सानिध्य में निर्विरोध निर्वाचित हुए। तत्पश्चात फूल , गुलाल की होली के साथ खेल खेला गया व कार्यक्रम में शाखा के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने नयी कार्यकारिणी को बधाई दी। इस कार्यक्रम में दो नए सदस्य भी बनाए गए। नेत्रदान किए गए परिवार के विक्रम आप्टे एवं सिद्धार्थ मोदी का सम्मान किया गया एवं संस्था के सदस्य हेमंत वर्मा का भी अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग के लिए सम्मान किया गया। सुस्वाद भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक सारिका मुकाती व शालिनी चव्हाण को बधाई दी गयी। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी कीर्ति चव्हाण ने दी।