बरोठा पुलिस ने दी सख्त हिदायत,पोस्ट करवाया डिलीट

Pradesh vistar samachar portal
इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हथियार दिखाकर अशांति फैलाने वाले नाबालिग बालक को बरोठा पुलिस ने दी सख्त हिदायत,पोस्ट करवाया डिलीट
संक्षिप्त विवरणः– पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक/भड़काऊ/अशांति/दहशत फैलाने वाली पोस्ट/वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है । इसी तारतम्य में थाना बरोठा क्षेत्र में नाबालिग बालक के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धारदार चाकू के साथ आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया सेल के माध्यम से संज्ञान में आयी । सायबर सेल देवास के माध्यम से उक्त नाबालिग बालक की पहचान कर थाने बुलाकर इंस्टाग्राम अकाउण्ट से पोस्ट को डिलीट करवाया गया एवं सख्त हिदायत दी गई कि कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट न करें,इस प्रकार की गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं । समझाईश देकर नाबालिग बालक को परिजनो के सुपुर्द कर रवाना किया गया ।