देवास
देवास में व्यावसायिक वाहन चालकों के लिये निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

देवास 13 जनवरी 2025/ जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती जया वसावा ने बताया कि “सड़क सुरक्षा माह-2025” एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अन्तर्गत देवास शहर के महात्मा गांधी बस स्टैण्ड पर समस्त व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 89 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में शासकीय वाहन चालकों एवं पुलिस विभाग के वाहन चालकों का भी नेत्र परीक्षण किया गया।
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा ने समस्त वाहन चालकों को यातायात संकेतों तथा यातायात नियमों का पालन करने को कहा। शिविर में जिला चिकित्सालय देवास के नेत्र चिकित्सक श्री दीपक श्रीवास एवं श्रीमती नेहा जैन ने नेत्र परीक्षण किया। शिविर में नेत्र से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ भी दी गई।