देवास

जिला पुलिस लाइन देवास में निःशुल्क ब्राइटर माइंड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी


पुलिस परिवार के बच्चों के मानसिक विकास हेतु 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण सत्र ।
आईजी एडमिन  रूचि वर्धन के निर्देशन में हो रहा प्रशिक्षण का आयोजन।

संक्षिप्त विवरण पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस विश्व मुख्यालय कान्हा शांति वनम हैदराबाद के सहयोग से पुलिस लाईन देवास में ब्राइटर माइंड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम आईजी (एडमिन)  रूचि वर्धन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है । उक्त शिविर में लगभग 20 बच्चों को ब्रेन एक्सरसाइज, ब्रीदिंग,आई एक्सरसाइज,प्रेरणादायक वीडियो,म्यूजिक,डांस,रिलेक्सेशन एक्टिविटी एवं विशेष रूप से ब्लाइंड फोल्ड एक्टिविटी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस एक्टिविटी में बच्चों ने आंखों पर पट्टी बांधकर बॉल के रंग व कार्ड के नंबर और रंग की पहचान कर अपनी एकाग्रता और मानसिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया । इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य मध्य प्रदेश पुलिस परिवारों के 5 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास को सुदृढ़ करना है । यह सत्र दिनांक 04 मई 2025 से प्रारंभ हुआ है एवं 10 दिवस तक आयोजित किया जाएगा । प्रशिक्षण का चौथा दिवस आज दिशा लर्निंग सेंटर पुलिस लाईन देवास में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । सत्र में रक्षित निरीक्षक रंजीत ठाकुर एवं ब्राइटर माइंड्स टीम से स्टेनो  जवाहर सिंह,प्रआर  आशीष राठौर,मप्रआरक्क  मुर्तजा,प्रआर  नितिन धिमान,आरक्षक  राजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे ।
        यह प्रशिक्षण न केवल बच्चों के आत्मविश्वास व रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है,बल्कि उनके समग्र मानसिक विकास की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button