देवास पुलिस के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय देवास में“सायबर जागरूकत अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

देवास पुलिस के द्वारा जिला पंचायत कार्यालय देवास में“सायबर जागरूकता”अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने हेतु राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन मे सायबर सेल टीम के द्वारा *म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास* में सायबर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा सायबर जागरुकता अभियान के तहत फोन कॉल्स,व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले सायबर अपराध,आपत्तिजनक टिप्पणी,फोटो वीडियो भेजने,धमकी देने परेशान करने पर बिना डरे परिजन, शिक्षक एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के संबंध में जागरूक किया गया । सायबर सेल प्रभारी प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर द्वारा बैंक सखी,बीसी सखी,वित्तीय साक्षरता सखी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विभाग के सदस्यों को सायबर फ्रॉड के विषय में जानकारी प्रदान की । सायबर अपराधी किस प्रकार रिश्तेदार बनकर, आर्मी/ पुलिस ऑफिसर बनकर,यू ट्यूब वाले,न्यूज रिपोर्टर बनकर,बैंक अधिकारी बनकर लोगों से फ्रॉड करते है इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । UPI एवं नेट बैंकिंग के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियां के बारे में समझाया गया । प्रआर सचिन चौहान,मप्रआर गीतिका कानुनगो एवं मआर आरती सिंह,नैना खान,निशा पाटोरिया सायबर टीम देवास द्वारा सोशल मीडिया के उपयोग में रखी जाने वाली सावधानियों, अनजान लिंक,apk फाइल,रिमोट ऐप से फ्रॉड,व्हाट्स ऐप हैक के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । छात्राओं को बताया कि सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग,टू स्टेप वेरिफिकेशन सेटिंग ऑन रखे । किसी भी अनजान व्यक्ति को फ्रेंडलिस्ट में एड करने से आपकी पर्सनल जानकारी सायबर अपराधियों के पास जा सकती है जिससे आपको क्लोन प्रोफाइल बनाकर आपके दोस्तों या रिश्तेदारों से धोखाधड़ी की जा सकती है। *किसी भी प्रकार की सायबर धोखाधड़ी होने पर सायबर हेल्पलाइन नं 1930,डायल 100,7587611376 एवं www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट दर्ज करवाने या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के बारे में जागरूक किया गया
इस अवसर पर कलेक्टर महोदय ऋषभ गुप्ता,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद,जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री हिमांशु प्रजापति एवं बैंक सखी,बीसी सखी,वित्तीय साक्षरता सखी लगभग 400 महिलायें उपस्थित रही ।