देवास जिले में आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही कर 07 प्रकरण दर्ज किये

देवास, 23 मई 2025/ जिले में कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ग्राम भड़ा पिपलिया एवं देवास के प्रताप नगर में अल सुबह कार्यवाही की गई। जिसमें चलित भट्टियों को नष्ट किया गया तथा जमीन में गड़े लाहन के ड्रमों को जेसीबी से खुदवाकर नष्ट किया गया। साथ ही आबकारी विभाग के दल द्वारा आसपास के जंगल, नाले में सर्चिंग की गई। जिसमें 04 पेटी देशी मदिरा प्लेन 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2100 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया। कार्यवाही में कुल 07 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डीपी सिंह, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार दीपक, आबकारी आरक्षक निकिता परमार, अरविंद जिनवाल, आशीष, भगत सिंह, सनत कुमार, सैनिक किशोर, अनिल चोहान, अनिल, संजय शर्मा, केदार चौधरी शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

