देवास जिला न्यायालय का वातावरण काफी अच्छा है, जहां न्यायाधीशों व अभिभाषकों का आपसी तालमेल देखने को मिलता है- मिश्र

– जिला अभिभाषक का सम्मान समारोह सम्पन्न, न्यायाधीशों का किया सम्मान
देवास। जिला न्यायालय परिसर में जिला अभिभाषक संघ द्वारा मनीष सिंह जी जिला अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, देवास यशपाल सिंह चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, देवास अनु सिंह जी द्वितीय अतिरिक्त न्यायाधीश से प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महोदय, देवास के स्थानांतरण होने पर सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार मिश्र थे। सचिव अतुल कुमार पंड्या ने बताया कि नवागत न्यायाधीशों का स्वागत अध्यक्ष श्री अशोक वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी ने गुलदस्ता भेंट कर किया। श्री मिश्र ने कहा कि देवास जिला न्यायालय का वातावरण काफी अच्छा है। जहां पर न्यायाधीशों व अभिभाषकों का आपसी तालमेल देखने को मिलता है। जिला न्यायालय का कोई अभिभाषक न्यायाधीश से विपरीत नहीं जाता। हम न्यायाधीशों के कार्य व फैसलो की सफलता में जिला अभिभाषक संघ के साथ अभिभाषकों का मुख्य रोल है। आप ही के व्यवहार कुशलता व सहयोग के कारण हम न्यायाधीशों को कठिन से कठिन मुकदमे का फैसला सुनाने में आसानी होती है। आप लोगों के ज्ञान से हम भी लाभांवित होते है। श्री मिश्र ने कहा देवास एक ऐसी जगह है यहां हर कोई बार-बार आना चाहेगा। देवास जिला न्यायालय से विदा हो रहे तीनो न्यायाधीशों का कार्य श्रेष्ठ रहा। मैं सभी के सुखद भविष्य की कामना करता हूँ। आप तीनों न्यायाधीश इससे ऊंची पदवी पर पहुंचे और हाईकोर्ट को सुशोभित करे। इस दौरान संघ उपाध्यक्ष पंकज पड्या, उपाध्यक्ष (महिला) गीता शर्मा, सचिव अतुल कुमार पंड्या, सहसचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में न्यायाधीशगण, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। संचालन अधिवक्ता रघुवीर यार्दी ने किया।