देवास
देवास-कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा मैडम से शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मुलाकात

देवास-
कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा मैडम से शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने मुलाकात कर चर्चा करते हुए, मैडम को बताया कि देवास विकास प्राधिकरण से जुड़ी लीज नवीनीकरण की (ऑर्गेनाइजेशन ) आईडी नहीं होने से जनता को हो रही परेशानी के संबंध में चर्चा की, ऑर्गेनाइजेशन आईडी नहीं होने से जिला पंजीयक कार्यालय की संपदा 0.2 id में विकास प्राधिकरण का नाम नहीं आ रहा जिससे एक लाख रुपए का लीज नवीनीकरण का अतिरिक्त खर्च हो रहा है, जिससे विकास प्राधिकरण के लीज धारक बड़ी संख्या में परेशान हैं,
चर्चा के दौरान शिवसेना शहर अध्यक्ष ठाकुर श्रवण सिंह बेस और वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे,