देवास

दुष्प्रवृत्तियां को मिटाने में बेटियां आगे आए -गायत्री परिवार


ग्राम नेवरी के शास. हाई स्कूल में कन्या किशोर कौशल शिविर संपन्न
देव संस्कृति विश्व विद्यालय हरिद्वार की देवकन्याओं द्वारा मार्गदर्शन
देश भर में लोकप्रिय हो रहे हैं कन्या किशोर कौशल शिविर
देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में कन्या किशोर व बच्चों के लिए उनके नैतिक और बौद्धिक विकास के लिए गायत्री परिवार द्वारा इन शिविरों का लगातार सफल संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से एक सशक्त और संस्कारवान पीढ़ी को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि देवास से महज 08 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम नेवरी में गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन रमेशचन्द्र मोदी एवं बाबूलाल खण्डेलवाल के नेतृत्व में गायत्री परिवार की टीम पहुंची । मुख्य अतिथि के रूप में देव संस्कृति विश्व विद्यालय की छात्रा दिव्यांशीसिंह, रितिका शर्मा, सृष्टि सिंह एवं युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले उपस्थित थे । कन्या किशोर कौशल शिविर को संबोधित करते हुए देव संस्कृति विश्वविद्यालय की देवकन्याओं द्वारा बताया गया कि बेटियां अपने आप को कमजोर ना माने आज विश्व भर में वे सभी कार्य कर रहे हैं जो की बेटे नहीं कर पा रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रही है बेटियां आज आत्मनिर्भर बने अपने स्वाभिमान की रक्षा स्वयं करें और दुष्प्रवृत्तियां को मिटाने में पीछे ना हटे, बेटियां आज मोबाइल नृत्य विद्या तो सीख रही है लेकिन आज तलवार चलना भी सीखे वहीं जिला युवा जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने बेटियो से अपने परिवार को आदर्श परिवार बनाने हेतु निवदेन किया और कहा कि आप अपने परिवार को नशे से मुक्त करके परिवार को आदर्श परिवार बना सकते हैं तथा परिवार की आर्थिक व्यवस्था सुधारने में अग्रणी भूमिका निभा सकती है । बेटियां परिवार को सुधारने में बड़ी क्रांति कर सकती है आगे चलकर बेटियों की जिम्मेदारी अधिक है वह अपने परिवार के साथ साथ ससुराल के परिवार की जिम्मेदारी भी निभानी होगी । आयोजन में ग्राम नेवरी के डॉ. दिलीपसिंह सोलंकी, भंवरसिंह सोलंकी सहित स्कूल के शिक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, धर्मसिंह नरवरिया, बहादुरसिंह मौर्य, निशा चौहान, अंजना आर्य, रीना पटेल, महेश गिरी गोस्वामी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण जादोन ने आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button