दीन दयाल अन्त्योदय रसोई योजना का क्रियान्वयन संस्थाओं के माध्यम से होगा

देवास। दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति की अध्यक्षता में एवं महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल व विधायक एवं महापौर प्रतिनिधी दुर्गेश अग्रवाल एवं समिति सदस्यों की उपस्थिति नगर निगम सभागृह मे सम्पन्न हुुई। योजनान्तर्गत 03 स्थाई व 01 चलित रसोई के संचालन होना है। जिसके संचालन हेतु आँनलाईन ई-निविदा के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के मूल्यांकन व रसोई के कार्य विभाजन हेतु बैठक में निर्णय लिया गया। आँनलाईन ई-निविदा में भाग लेने वाली 7 संस्थाओं में सें 2 संस्थाओं जिसमें श्रेयश एजुकेशनल एंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन भोपाल व जय माँ गौरी महिला एसएचजी सांची जिला रायसेन को संभाग में समान कार्य अनुभव संस्था के टर्न ओव्हर जिले में संचालित अन्य गतिविधियों में संभाग के किसी अन्य जिले में चल रही गतिविधियों, स्वच्छता योजना के संचालन के 80 अंकों के आधार पर चयनीत किया गया। उक्त संस्थाओं के समान अंक होने से इन्हें दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना ईटावा, साँई मंदिर के पास व चलित रसोई हेतु उनकी सहमति के आधार पर लाटरी सिस्टम के अन्तर्गत इन्हे संचालन हेतु दिया जावेगा। इनका चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से महापौर अग्रवाल व जिला पंचायत सीईओ प्रजापति द्वारा चिटठी उठाकर किया गया। इनका चयन जिला स्तरीय समन्वय अनुश्रवण समिति की अनुशंसा पर किया गया इस दौरान समिति सदस्य व वाइस प्रेसीडेंट इन्डस्ट्री एसोसिएशन अमरजीत सिंह खनूजा, प्रभारी पीओ डूडा स्मिता रावल, सामाजिक न्याय विभाग संगीता यादव, डीआईसी से बी.एस.राणा, खाद्य विभाग से चेतन वर्मा सहित संस्थाओं के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।