देवास

थाना बैंक नोट प्रेस के द्वारा वाहनों की धोखाधड़ी के आरोपी को किया गिरफ्तार


वाहनों को किराये पर अटैच कराने के नाम पर वाहन स्वामी से लेकर कर देता था विक्रय
धोखाधड़ी के 18 चार पहिया वाहन कीमत ₹ 01 करोड़ 65 लाख को किया जप्त
01 आरोपी गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरणःपुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार घटित हो रहे संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसकर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 31.03.25 को आवेदक भगवान सिंह पिता सेवाराम सोलंकी निवासी ग्राम रायपुरा तहसील तराना जिला उज्जैन ने थाना बैंक नोट प्रेस आकर शिकायत दर्ज करवाई कि अनावेदकगण युवराज सिंह पिता विजेन्द्र सिंह चौहान तथा सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल निवासीगण देवास ने आवेदक के साथ वाहन को किराये पर चलाने का एग्रीमेंट कर चार पहिया वाहन प्राप्त किया । अनावेदक एग्रीमेंट के मुताबिक मासिक किराया नही दे रहे है एवं अपना वाहन मांगने पर वाहन को भी वापस नही कर रहे है । जांच में पाया गया कि अनावेदकगणों द्वारा कई व्यक्तियों से इसी प्रकार एग्रीमेंट कर वाहन प्राप्त कर धोखाधडी पूर्वक एग्रीमेंट का उल्लंघन कर वाहन को छिपाकर अमानत में खयानत कर रहे है । आवेदकों की रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 318/2025 धारा 318 (4),316 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर)  संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस  अमित सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया । गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति सावन को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि युवराज सिंह चौहान द्वारा राजेश्वरी ट्रेवल्स नाम से अपनी ट्रेवल्स एंजेसी खोलकर उसके प्रचार प्रसार उपरांत लोगो से संपर्क कर उनके चार पहिया वाहन को एंजेसी में अटेच करने का बोलकर किराये पर वाहन लेने का एग्रीमेंट किया जाकर वाहन स्वामी से वाहन प्राप्त कर शुरूआती 1-2 माह तक मासिक रूप से एग्रीमेंट मे उल्लेखित राशि का भुगतान कर बाद में किश्ते देना बंद कर दी गई । वाहन स्वामी द्वारा अपना वाहन वापस मांगने पर वाहन स्वामी को वाहन वापस नही लौटाया गया तथा वाहनों को अन्य व्यक्तियो को वाहन स्वयं के निजी लाभ हेतु गिरवी रख दिया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त आरोपीगण के द्वारा यदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ भी इस प्रकार की घटना घटित की गई हो तो थाना बैंक नोट प्रेस के मोबाईल नम्बर 8770716862 पर सम्पर्क करे ।

गिरफ्तार आरोपीः
01.सावन उर्फ अमन पिता भरत कौशल उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोलूखेडी थाना विजयागंज मंडी जिला देवास ।

जप्त सामग्रीः 18 चार पहिया वाहन कीमत लगभग ₹ 01 करोड़ 65 लाख जप्त ।

सराहनीय कार्यःथाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस  अमित सोलंकी,सउनि अजय शर्मा,कमल सिंह ठाकुर,प्रआ हिमांशु,आर रोहित,मआर शिवानी कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button