थाना पीपलरावां पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरणः दिनांक 12.03.2024 को फरियादी प्रेमपाल पिता शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम मलकपुर डिगली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि आयशर ट्रैक्टर क्रमांक MP41MAB जो कि सिल्वर रंग का है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है का अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है । रिपोर्ट पर से थाना पीपलरावां में अपराध क्रमांक 64/2025 धारा 303(2) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ (पुलिस) श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में इंचार्ज थाना प्रभारी पीपलरवां श्री विजेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान गोपेश्वर घाटी पहुंचे जहां उक्त ट्रैक्टर के साथ एक व्यक्ति दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे नरसली भूतिया खुर्द रोड की ओर पीछा कर गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करते आरोपी ने अपना नाम राजन उर्फ राजेश पिता सिद्धु सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छापरिया थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर का होना बताया । आरोपी द्वारा पूछताछ में ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया गया तथा उसके कब्जे से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक MP41AB5071, इंजन नंबर 521727216310, चेसिस नंबर 921711567465,मॉडल वर्ष 2014 अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये का जप्त किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी
01.राजन उर्फ राजेश पिता सिद्धु गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम छापरिया थाना सुन्दरसी जिला शाजापुर ।
सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में इंचार्ज थाना प्रभारी पीपलरवां विजेन्द्र सोलंकी,राकेश चौहान,सउनि कैलाश मंडलोई,हरिशंकर गोदार,प्रआर महेन्द्र राव,आर बलराम,योगेश पटेल,रितेश अहिरवार,सैनिक हंसराज,कैलाश,राजेन्द्र,करण सिंह एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।