थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया मोटरसायकिल चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार

सुनसान ईलाके मे रैकी कर मौका पाकर देता था वारदात को अंजाम
पुलिस चेकिंग से डरकर मोटरसायकिल को लावारीस छोड़कर भागा,01 मोटर सायकिल किमती करीबन 80,000/- रुपये कि जप्त
आरोपी के विरुद्ध जिला देवास,भोपाल व इन्दौर मे चोरी व चोरी के सामान की फिरौती सहित कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज है
संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.01.2025 को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 16.01.2025 को मै पालनगर शादी मे आया था । उक्त दिनांक को मध्य रात्रि मे मेरी मोटर सायकिल होण्डा शाईन क्रमांक MP41ZD8379 कीमती करीबन 80,000/- रुपये की कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षैत्र देवास पर अपराध क्रं. 64/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर चोरी गई मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन में आरोपी की धरपकड़ हेतु विशेष पुलिस टीम लगाई गई थी तथा विशेष चेकिंग लगाई गई । दिनांक 29.01.2025 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि पालनगर चौराहा पर चल रही पुलिस चेकिंग से डरकर एक व्यक्ति एवरेस्ट स्कूल के सामने एक मोटर सायकिल को छोड़कर चला गया है । टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर मोटर सायकिल कीमत करीब 80,000 को जप्त किया गया । दौराने विवेचना अन्य चोरी के अपराध मे गिरफ्तार आरोपी हेमन्त पिता नरेन्द्र झांझा उम्र 23 साल निवासी कंजर डेरा,ग्राम कुमारीया बनवीर थाना पिपलरावां जिला देवास से पुछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया एवं आरोपी का माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारण्ट जारी करवाकर दिनांक 15.05.2025 को फार्मल गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त की गई । आरोपी से अन्य चोरी के सम्बंध मे सघन पुछताछ कि जा रही है।
सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया,प्रआर पूनम चारेल,आर अजय जाट,हर्षित सिसोदिया,यशपाल रायपुरिया की सराहनीय भूमिका रही ।