टोंकखुर्द विकासखंड के ग्राम चौबाराधीरा के गोपेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड पर चलाया गया सफाई अभियान

जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जन अभियान परिषद द्वारा टोंकखुर्द विकासखंड के ग्राम चौबाराधीरा के गोपेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड पर चलाया गया सफाई अभियान
ग्रामीणों से आग्रह किया कि कुंड की साफ-स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें, कुंड में सामग्रियों को नहीं फेंके
देवास, 21 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है, यह अभियान 30 जून तक संचालित होगा। इसी के तहत जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में देवास जिले के विकासखंड टोंकखुर्द में मप्र जन अभियान परिषद सेक्टर चौबाराधीरा की नवांकुर संस्था एवं मेंटर्स ने छात्रों के साथ गोपेश्वर महादेव मंदिर कुण्ड चौबाराधीरा में श्रमदान कर कुण्ड की सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कुंड के अंदर की गदंगी को निकाल कर साफ-सफाई की। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि कुंड में किसी भी प्रकार की पूजन सामग्री एवं अन्य सामग्रियों को नहीं फेकें। कुंड की साफ-स्वच्छता बनाए रखें। इस दौरान जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम विकासखंड टोंकखुर्द के मेंटर्स पपलेश जोशी, नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, एमएसड्ब्ल्यू छात्र विजेंद्र सिंह, शुभम, कृष्णा ने कुण्ड की सफाई कर अभियान में भागीदारी की एवं अन्य ग्रामीणों से भी अपने क्षेत्रों के आसपास की जल संरचनाओं को साफ रखने का आह्वान किया।