पिछले 05 माह से लगातार कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक यातायात ड्युटी करने पर पुलिस अधीक्षक देवास ने यातायात पुलिस से किया संवाद।

प्रदेश विस्तार समाचार
आम जनता से वैधानिक एवं विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु किया निर्देशित
गर्मी से बचाव हेतु दी गई सलाह
संक्षिप्त विवरणः– दिनांक 19.04.2025 को पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में यातायात थाने के समस्त स्टाफ की बैठक ली गई जो कड़ी धूप एवं विषम मौसम की परिस्थितियों में भी निरंतर रूप से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाले हुए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम एवं थाना प्रभारी (यातायात) पवन बागड़ी एवं समस्त यातायात स्टाफ भी उपस्थित रहा ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त यातायात स्टाफ के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी एवं भविष्य के लिए प्रेरणा प्रदान की । साथ ही आमजन से वैधानिक एवं विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही बढ़ते तापमान व लू से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त स्टाफ को सलाह दी गई ।
पुलिस अधीक्षक गेहलोत ने यातायात नियमों की जानकारी,उनकी महत्ता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में यातायात विभाग की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए आम जनता से भी शालीन व्यवहार रखने की अपील की । इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न अवसरों जैसे जुलूस,त्योहार,विशेष अतिथियों के आगमन एवं अन्य कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान यातायात विभाग द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों की विशेष रूप से प्रशंसा की।