आपका शहरदेवास

जन सुनवाई में आमजनों की शिकायते सुनी गई,थानों को 7 दिवस के भीतर अगली जन सुनवाई से पहले प्रेषित करना होंगे जाँच प्रतिवेदन ।



               
 
              पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  हरनारायण बाथम,उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव की उपस्थिति में प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत सुनी गई ।

          साथ ही जन सुनवाई की प्रत्येक शिकायत का निराकरण 7 दिवस में करने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है एवं अगली जन सुनवाई पर पूर्व आयोजित जन सुनवाई की समस्त शिकायतों का प्रतिवेदन थानो से प्राप्त कर उनकी समीक्षा की जा रही है ।

           पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई जन-समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक निराकरण का प्रमुख साधन है । समस्त राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति शिकायतों को समग्र रूप में समझने में सहायक होंगी वहीं समयबद्ध 07 दिवसीय निराकरण प्रक्रिया जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को अभिवृद्ध करेगी ।

         पुलिस कप्तान के अनुसार शिकायतों का त्वरित और संतोषजनक निराकरण नहीं होने के चलते कई गंभीर अपराध घटित होते हैं और क़ानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है । इसी के चलते जनसुनवाई को प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है जिसमें आगामी दिनों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की पूर्ण उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button