ग्राम पंचायत सुकल्या क्षिप्रा द्वारा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षिप्रा के प्राचार्य राजीव सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सरपंच विश्वास उपाध्यक्ष,विशेष अतिथि जनपद सदस्य गौरीशंकर पटेल,
पंच आकाश पटेल,
कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्रीमती रेखा चौहान PCO ओर अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्पमाला से माल्यार्पण किया गया
श्रीमति राजश्री चिंचोलीकर एकीकृत शाला शा.मा.कन्या
विधालय कि प्रधानाध्यापिका क्षिप्रा के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
खेल एंव युवा कल्याण विभाग देवास के समन्वयक यूनुस खान द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिताएं, जिसमें
कक्षा 1 से 8वीं के छात्र- छात्राएं रस्सा कसी, दौड़, नींबू रेस,बालून (गुब्बारा) फोड़,रस्सी कूद, नृत्य, गायन खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई .जिसमें
विजेता,उपविजेता,
प्रतिशाली छात्र-छात्राएं
को 26 जनवरी को स्कूल परिसर में प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित करेगें..
इस अवसर पर पंचायत
सहा.सचिव जितेंद्र राजौरिया,जावेद खान,बाबूलाल पटेल,
जितेंद्र मालवीय,हाबीब शैख,CHO चेतना राठौर,ANM दीपा पंचोली,व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए,आशा कार्यकर्ताए,और स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एंव सभी स्टाफ़गण उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन राजेश बराना प्रजापति ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी ने किया.
आभार पंचायत सचिव छोटेलाल एरवाल ने माना..