गुरू गोविंदसिह के प्रकाश पर्व पर निकले चल समारोह एवं पंच प्यारों का स्वागत

देवास। बुधवार 1 जनवरी को सिक्ख समाज के धर्म गुरू गुरू गोविन्दसिह जी के प्रकाश पर्व पर चल समारोह मे निकले पंच प्यारों का पुष्पमाला से स्वागत विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा निगम कार्यालय के सामने मंच से किया गया। श्री अग्रवाल एवं श्री जैन के द्वारा प्रकाश पर्व के अवसर पर वाहन मे पालकी मे विराजित गुरूग्रंथ साहेब पर माल्यार्पण एवं अपने का हुनर करतब दिखाने वाली गथका पार्टी व सिक्ख समाज के प्रबुद्धजनो का भी स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया। इस अवसर पर निगम उपायुक्त देवबाला पिपालोनिया, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, रणजीतसिह पंजाबी, विकास शर्मा, राजेश जोशी, सुरेश देवडा, प्रमोद मेश्राम, अजीमुद्दीन शेख, ताराचंद चौधरी, भूपेन्द्रसिह ठाकुर, संजय पारखे, महेन्द्र सोनगरा, घनश्याम चावडा, शैलेन्द्रसिह परिहार, कमला बांगर, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, सहित अन्य कर्मचारियो ने भी चल समारोह का स्वागत किया।