बैस ने चार अनुपस्थित सफाई मित्रो का वेतन काटने के दिये निर्देश

देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत किये जा रहे सफाई कार्यो को ओर अधिक मुस्तेदी से किये जाने हेतु 26 दिसम्बर गुरूवार को वार्ड 40 के क्षेत्रों का वार्ड पार्षद एवं निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा दोपहर की पाली मे औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री बैस के द्वारा वार्ड की सफाई कार्यो मे तैनात सफाई मित्रों की उपस्थिती चेक की गई। जिसमे 4 सफाई मित्र अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाये गये। समिती अध्यक्ष द्वारा ज्योति अनिल, विष्णु नारायण, नितीन कमलेश, महेश गंगाराम के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर इन सफाई मित्रों का 1 दिवस का वेतन काटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैस के निरीक्षण के दौरान निगम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, स्वच्छता निरीक्षक विजय सांगते उपस्थित रहे। बैस ने बताया कि वार्डो में निरंतर निरीक्षण किया जाएगा।