देवास

कलेक्टर  गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित



सभी तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में तालाबों की भूमि का खसरे में एंट्री करें – कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता

सीएम हेल्‍पलाइन पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिय


टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर समय-सीमा में निराकृ‍त के निर्देश दिये
देवास 20 जनवरी 2025/ कलेक्टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री अभिषेक सिंह, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव सक्‍सेना सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
कलेक्टर  गुप्ता ने कहा कि माताजी टेकरी पर वृद्धजन और दिव्‍यांगजनों के लिए ई-रिक्‍शा चलाया जाये। मुख्‍यमंत्री गौशाला योजना अन्‍तर्गत संचालित गौशालाओं की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिन गौशालाओं में कम गाय है, वहां गायों की संख्‍या बढ़ाई जायें। कलेक्टर श्री गुप्‍ता ने न्‍यायालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर कहा कि देवास में सिविल सूट डाकिये कि तरह कार्य न करें। उन्‍होंने सिविल सूट का कार्य देख रही प्रियंका शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। 
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। उन्‍होंने अभियान में प्राप्‍त आवेदनों की योजनावार समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नामांतरण, बंटवारा, नक्‍शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्‍ती, आधार आरओआर खसरा लिंकिंग कार्य, फॉर्मर रजिस्‍ट्री में अभी तक की प्रगति की समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में स्थित तालाबों की खसरे में एंट्री करें, जिससे तालाब की भूमि पर कोई अतिक्रमण न
कलेक्टर  गुप्‍ता ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्‍यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस आवेदनों की समीक्षा कर शीघ्र निराकण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने आरसीएमएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि अमृत संचय अभियान के तहत जन भागीदारी से रूफ रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये, इस कार्य में तेजी लाये तथा नागरिकों को जागरूक करें।

     कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर विभागों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। 50 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्‍यूट की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। जिला अधिकारी अधीनस्‍थों पर निर्भर नहीं रहे, स्‍वयं शिकायतें पढ़े और शिकायतों का निराकरण करें।
     कलेक्‍टर गुप्‍ता ने कहा कि आईएफएमएस पोर्टल पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों की सम्रग आईडी प्रविष्‍ट करें। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड अभियान चलाकर बनाये जा रहे है। उन्‍होंने निर्देश दिये सभी एसडीएम प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करें। किसानों को हैप्‍पी सीडर, सुपर सीडर और रोटावेटर का उपयोग करने के लिए जागरूक करें। नरवाई जलाने से मिट्टी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी किसानों को दे।
      कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि 26 जनवरी को जिले के सभी ग्रामों में ग्रामसभा का आयोजन होगा। जिसमें एफएलएन प्रोग्राम, नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करनें, नल जल योजना, रूफ टॉप वॉटर हार्रवेटिंग एवं सोलर पेनल, पशुपालन विभाग के सेक्‍स सॉर्टेड सीमन, टी.बी. मुक्‍त अभियान के तहत निक्षय मित्र बनाना आदी कार्यवाहियां की जायेगी। कलेक्‍टर  गुप्‍ता प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना में स्‍वीकृत और प्रक्रियाधीन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकण करने को कहा। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने ‘’मेरी शाला-सम्‍पूर्ण शाला’’ अभियान की समीक्षा कर अभियान को जल्‍द से जल्‍द पूर्ण करने को कहा। बैठक में बताया गया कि ‘’मेरी शाला-सम्‍पूर्ण शाला’’ अभियान के तहत 1661 स्‍कूलों में से 829 स्‍कूलों में फ‍र्नीचर उपलब्‍ध हो गये है। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने एनआरसी में भर्ती बच्‍चों की जानकारी लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।
       कलेक्टर  गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि 25 जनवरी 2025 को राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में जिलास्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button