देवास

कन्या महाविद्यालय के स्नेह सम्मेलन का समापन

 देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय 5 फरवरी को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल सर के मार्गदर्शन एवं सरंक्षण में तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का शुभारम्भ हुवा। स्नेह सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर एकल गीत प्रतियोगिता समूह गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस,वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। छात्राओं के मनोरंजन के लिए प्रो. धर्मेन्द्र रघुवंशी ने बलून फोड़ों खेल , टंग ट्विस्ट, डिस्पोजल पिरामिड, डांस स्टेप्स ,क्विज आदि गेम खिलाए। संचालन प्रो नेहा उपाध्याय, प्रो. धर्मेन्द्र रघुवंशी ने किया। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में 7 फरवरी 2025 को तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का समापन हुआ। समापन समारोह में विशेष अतिथि भाजपा जिलाअध्यक्ष रायसिंह सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,  जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे एवं भरत चौधरी , मनीष पारीक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ शर्मिला काटे ने किया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई एवं स्वागत भाषण साक्षी सिंह छात्रसंघ अध्यक्ष द्वारा किया गया एवं अतिथियों का स्वागत डॉ जी डी सोनी,प्रो. चारुशीला भोसले, डॉ उज्ज्वला बाबर,प्रो. प्रीति तगाया, डॉ रामकन्या देवड़ा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष संस्कृति भोडेले एवं प्राचार्य द्वारा किया गया। तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन का प्रतिवेदन देते हुए डॉ वर्षा जायसवाल छात्रसंघ प्रभारी द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय की छात्राओं के लिए प्रथम दिवस क्रीडा गतिविधियों, द्वितीय दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं तृतीय दिवस पुरस्कार वितरण एवं सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। मुख्य अतिथियों द्वारा छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा छात्राओं के लिए विभिन्न योजनाऐं चलाई जा रही है उसमें सहयोग प्रदान करे छात्राओं की उन्नति के लिए शुभकामनाएं दी एवं डॉ जी डी सोनी द्वारा छात्राओं को प्लेसमेंट की जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात  तीन दिवसीय स्नेह सम्मेलन में 18 गतिविधियों में मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

इसी अनुसार विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरुस्कृत किया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार का आभार नीलम शर्मा छात्रसंघ सचिव ने किया एवं छात्रसंघ समीति सदस्य  प्रो. अंजली वमा,  प्रो. सुभाष गुहा, प्रो नेहा राठौर, प्रो रॉबिन शेख, मनीष दुबे, भावना जोशी को भी धन्यवाद दिया।सभी को सहभोज के लिए आमंत्रित कर स्नेह सम्मेलन का समापन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button