कचरा मुक्त शहर और वाटर प्लस संयुक्त सर्वे की तैयारियों को लेकर आयुक्त ने की बैठक

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 हेतु कचरा मुक्त शहर (स्टार रेटींग) ओर वॉटर प्लस की संयुक्त रूप से की जा रही तैयारियों को लेकर एक बैठक निगम बैठक हाल मे बुधवार 16 अप्रेल को ली गई। जिसमे स्टार रेटींग ओर वॉटर प्लस का सर्वे होना है जिसके संबंध मे दिशा निर्देश व मार्ग दर्शन दिया गया। बैठक मे स्वच्छता सर्वेक्षण के मुख्य बिन्दुओं मे वार्डो में देखे जाने वाले मुख्य बिन्दु सड़के साफ रहे, पेवर ब्लॉक साफ रहे, यदि बैकलेन हो तो वो साफ रहे, नाली कवर रहे एवं जाली लगी हो, पोस्टर बेनर न रहे, थ्रीआर आइटम रखा हो, बर्तन बैंक/झोला बैंक/क्लॉथ बैंक/ आरआरआर सेंटर बना हो, सीएण्डी मुक्त सड़के, निर्माण मकानों पर ग्रीन नेट, हैंगिंग बैनर ना हो, रेड स्पॉट/येलो स्पॉट ना हो, आवारा मवेशी घूमते ना पाए जावे, एनिमल मल पशु मल ना नजर आए, नालों की सफाई स्क्रीन फिल्टर लगे हो, वाटर बॉडी साफ हो और जुर्माना बोर्ड लगा हो, गार्डन की सफाई और लाइट व्यवस्था, गार्डन कंपोस्ट पिट रिपेयर हो। इसी प्रकार शौचालय एवं मूत्रालय पर देखे जाने वाले आवश्यक बिंदु लाइट की व्यवस्था, एक्जास्ट फैन की व्यवस्था, विकलांग हेतु रैंप एवं रेलिंग, बच्चों के लिए पृथक व्यवस्था हैंडल अनिवार्य है, ट्रांसजेंडर, सफाई सामग्री, वेंडिंग मशीन, इंसीनेटर, फीडबैक मशीन, कर्मचारियों की जानकारी, उपयोगिता शुल्क की जानकारी, सेप्टिक टैंक के आसपास की सफाई। कचरा वाहन में देखे जाने वाले बिन्दु कचरा वाहन का फोटो, चारों कंपार्टमेंट का फोटो, जीपीएस डिवाइस का फोटो, हूटर का फोटो एवं वीडियो, हेल्पर ड्राइवर के फोटो यूनिफार्म में हो आदि विषयों पर तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक मे निगम प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीय, सुर्यप्रकाश तिवारी, राजेश कोशल, पलक श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी, जीवन रावत, विशाल जगताप, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड, रवि गोयनार, स्वच्छता मिशन से विश्वजीतसिह, विशाल जोशी, अरूण तोमर आदि उपस्थित रहे।