ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही

पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर 02 अप्रैल की रात को देवास पुलिस ने दबिश देकर 41 पेटी कुल 369 लीटर अवैध देशी शराब कीमत 1,23,000/- रुपये को जप्त कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवर पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम में दिनांक 02.04.2025 की रात्रि 03.30 बजे करीब थाना प्रभारी भौरासा प्रीति कटारे को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने साथ शराब की कुछ पेटियां लहसुन के बगदे में छुपाकर अपने घर के पीछे वाले खेत में बैठा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में तत्काल थाना प्रभारी भौरासा मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पोलाय जागीर पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त हुलिये के आरोपी संदीप पिता दिनेश चौधरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोलाय जागीर थाना भौरासा के कब्जे से 41 पेटी देशी शराब मात्रा 369 लीटर कीमत 1,23,000/- को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना भौरासा में अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार आरोपी के नामः
01. आरोपी संदीप पिता दिनेश चौधरी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोलाय जागीर थाना भौरासा
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 7,62,295/- रूपये की कुल 1559 लीटर अवैध शराब,03 चार पहिया वाहन(टवेरा,स्कोडा,स्विफ्ट कार) कीमत 12 लाख रुपये एवं 01 दो पहिया वाहन(एक्टिवा) कीमत 40,000 रुपये जप्त की गई